मातु नर्मदे भक्त मंडल गाडरवारा द्वारा विगत 26 फरवरी 2017 (सात वर्ष तीन माह) से अनवरत प्रत्येक अमावस्या को मांँ रेवा की महाआरती मां के तट पर पहुंचकर की जा रही है गत बैशाख अमावस्या (सतुआई अमावस्या ) को ककराघाट के दक्षिणतट पर महाआरती पं सत्यनारायण जी शर्मा के वेदमंत्रों व घंटा ध्वनियों एवं आरती की मधुर स्वरों के मध्य महाआरती सम्पन्न हुई, महाआरती की व्यवस्था राजेश्वरी एवं राघव त्रिपाठी के द्वारा की गयी, सतुआई अमावस्या के अवसर पर शान्तनु पूजन सामग्री द्वारा सभी उपस्थित भक्तों को सतुआ प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
इस अवसर पर पं जयमोहन शर्मा,आर के तिनगुरिया शिवशरण सुरवारिया, सत्यप्रकाश बसेडिया, नगेन्द्र त्रिपाठी, संदीप स्थापक, नीतेश समाधिया, शिवम शर्मा, संतोष शर्मा,आलोक शर्मा, अक्षत शर्मा, राजुल स्थापक, राघव त्रिपाठी के साथ अनेक भक्तगण मां की आरती में उपस्थित रहे।
दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज
अरुण श्रीवास्तव
Post Visitors:82
Related Stories
October 14, 2024
October 9, 2024