साईखेडा झिकोली के बीच खेमरिया फार्म हाऊस के पास स्टेट हाईवे 44पर साईखेडा से झिकोली और झिकोली से साईखेडा आ रही दो मोटर साइकिल सवार की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक मोटर साईकिल पर मां बेटा दो नातिन सहित चार लोग सवार थे जिनमै मुन्नी बाई/ मोती लाल नौरिया 50बर्ष कृष्ण पाल / मोती लाल नौरिया19 बर्ष और नातिन हेमलता/नंदूलाल नौरिया10 बर्ष उसराय निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई और अन्य मोटर साइकिल पर सवार राधिका/मानसिंह 12, राजबाड़ा घायल और दूसरे मोटर साइकिल सवार अर्जुन/कढौरी नौरिया पतई को जबलपुर रैपर कर दिया। परिजन बताया कि उसराय से मोती लाल के इलाज के लिए भोपाल जा रहे थे। पिताजी आगे दूसरी मोटर साइकिल से थे खबर मिलने पर घटना स्थल पर वापस लौटै। पुलिस ने मामला कायम कर छानबीन शुरू कर दी।
Post Visitors:633
Related Stories
September 8, 2024