रिपोर्टर – दीपक अग्रवाल
दिल्ली क्राइम प्रेस
नरसिंहपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सुखा खैरी में राज्य आनंद विभाग टीम नरसिंहपुर द्वारा आज दिनांक 5 जून को गाडरवारा के अंतर्गत चीचली ब्लाक में आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखा खैरी में वृक्षारोपण किया गया विभिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे अमरूद अशोक कदंब बादाम जामुन आम करंजी जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर भविष्य में तापमान के प्रकोप से बचने के लिए जन सामान्य को प्रेरित किया विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह पटेल ने कार्यक्रम में सहभागिता रखते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व को साझा किया एवं आनंदम सहयोगी श्री राम प्रसाद ठाकुर श्री राम किशोर चौधरी श्रीमती विनीता मेहरा श्री प्रतिपाल सिंह राजपूत द्वारा वृक्षों का रोपण हुआ वही विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों श्री नितेंद्र प्रताप सिंह राजगौंड श्री दिलीप सिंह राजगौंड श्रीमती रेणु राठौर केशव शर्मा द्वारा भी विद्यालय प्रांगण में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बराबर सहभागिता दी कार्यक्रम का आयोजन जिला संपर्क व्यक्ति सुश्री विप्रा मोदी की प्रेरणा से आनंदम सहयोगी एवं शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। सभी ने वृक्ष लगाने का शपथ शपथ ली.
Post Visitors:52
Related Stories
December 22, 2024