
लोकेशन -देवरी
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
मोबाइल नंबर -7879679736
नेशनल हाईवे 45 पर रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी तुलसी नगर तिराहा पर हुआ सड़क हादसा जिसमें रमपुरा निवासी कृष्णा लोधी की मौत और दूसरे व्यक्ति को किया रेफर




रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी के तुलसी नगर तिराहा पर मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार रमपुरा निवासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा जहां इलाज के दौरान कृष्णा लोधी की मौत हो गई और उसके दादा कोमल सिंह को रेफर किया गया और जिस ट्रक से घटना हुई उस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा ट्रक का नंबर WB51C4241 और ट्रक चालक को पुलिस गिरफ्त में लिया
देवरी थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया द्वारा आम लोगों को सूचना और समझाइश दी गई कि वाहन चलाते समय सावधानी रखे और हेलमेट का उपयोग करें छोटे बच्चों को गाड़ी न चलाने दे बड़े बुजुर्ग भी गाड़ी सावधानी से चलाएं