रिपोर्ट- सुमित शर्मा
रायसेन में किसान के खेत में निकला करीव 10 फिट लंबा अजगर।
रायसेन जिले के गौहरगंज के पास अमोदा ग्राम की घटना।
किसान हरप्रसाद अपने खेत पर कर रहे थे काम तभी सामने निकल आया बड़ा अजगर।
खेत में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
अजगर मिलने की सूचना बन विभाग को दी गई।
अजगर की सूचना मिलने पर मोके पर पहुँचा वन विभाग का अमला।
एक सर्प विशेषज्ञ की मदद से विशाल अजगर का किया गया रेस्कू।
Post Visitors:184