जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जगह- जगह पौधरोपण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद साईं खेड़ा के शांति धाम (मुक्ति धाम) में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने नगर परिषद साईं खेड़ा के माध्यम से पौधों का रोपण किया। परिषद द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों को नगर के वरिष्ठ जनों के द्वारा शांति धाम में रोपण कराया तथा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए । इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बीजेपी मंडल अध्यक्ष साईं खेड़ा नगर के सभी वार्डों के वार्ड पार्षद समाधान संस्था के प्रतिनिधि नगर के पत्रकार एवं स्वयंसेवकों तथा नगर परिषद के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नगर वासियों ने भी पौधों का रोपण किया।
Post Visitors:43