
शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा जिला नरसिंहपुर में आज दिनांक 18 जून 2024 को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती आरती राजपूत ने कार्यभार ग्रहण किया, जिसके उपलक्ष्य में सभागार में नव निर्वाचित विधायक प्रतिनिधि श्रीमती राजपूत का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री राकेश खेमरिया, मंडल अध्यक्ष श्री कीरत सिंह पटेल नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र पटेल, सुश्री पल्लवी श्रीवास्तव,एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
इस कार्यक्रम में श्रीमती राजपूत ने आश्वस्त किया की महाविद्यालय से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेगी। श्री राकेश खेमरिया ने आगामी सत्र की अध्ययन ,अध्यापन रूपरेखा एवं परीक्षा की समीक्षा की
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अभिषेक एडे ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ के के मिश्र, तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षित द्विवेदी महाविद्यालय की प्रगति के बारे में सभी को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार बंधु, महाविद्यालय का स्टाफ, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।