ब्रेकिंग नरसिंहपुर – आफत की बारिस
साईंखेड़ा बम्होरी के बीच का नाला उफान पर आने से ग्रामीणों का जनजीवन हुआ असतब्यस्त
साईंखेड़ा से रम्पुरा पीपरपानी बरेहठा झिरिया माता केलक्छ ऐसे अनेको ग्रामो का संपर्क टूटा ग्रामीण क्षेत्र का यह प्रमुख मार्ग है इस मार्ग पर साईंखेड़ा बम्होरी के बीच यह नाला निर्माण होना अति आवश्यक है लेकिन कोई भी जन प्रतिनिधि प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा जिससे आए दिन ग्रामों में हो रही परेशानीयो का यह नाला प्रमुख कारण बना हुआ
Post Visitors:231