युवाओं ने पेश की अनूठी मिसाल
गाडरवारा। गत दिवस नगर के युवा प्रिंस बसेडिया ने अपने जन्मदिन अनूठी मिसाल कायम करते हुए सिविल अस्पताल में दर्द एवं बुखार के मरीजों के इलाज के लिए 100 इंजेक्शन डॉ विनीत जैन को भेंट किए। विदित हो कि प्रिंन्स नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया के पुत्र है। इस अवसर पर गणेश पूजन उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष महेश अधरुज ने युवाओं की इस पहल को समाज सेवा का अनुपम उदाहरण बताया। कार्यक्रम में बसंत जोशी एवं बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि प्रिंस ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए बेहतर कार्य किया है। समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन पर ऐसे ही परहित से जुड़े कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम को शिक्षक आनंद पिपरोनिया एवं रघुनन्दन पचोरी ने भी संबोधित करते हुए युवाओं के इस कार्य को सराहा। इस अवसर पर डॉ विनीत जैन ने उपस्थित जनों का आभार जताते हुए कहा कि युवाओ के जज्बे की प्रशंसा की । कार्यक्रम में शिक्षक मधुसूदन पटैल , पी डी चौकसे, शुभाषीश जोशी, वैभव पाराशर, रिषभ पटेल, सहित अन्य मित्र उपस्थित रहे