बनखेड़ी। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पिपरिया बनखेड़ी क्षेत्र के विकास का आगामी पांच वर्ष का प्लान तैयार किया। रविवार को नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के चारों विधायको ने अपनी विधानसभा के विकास हेतु चर्चा कर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया। विधायक नागवंशी ने बनखेड़ी क्षेत्र के मौनेश्वर धाम के विकास की बात रखी। मौनेश्वर धाम को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करके बनखेड़ी क्षेत्र को एक सौगात दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों से कहा कि जो भी कार्य करवाए उसको टेक्निकल टीम एवं विशेषज्ञों को बुलाकर कार्य का परीक्षण करके पूर्ण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आपके कार्य क्षेत्र में जो विधानसभा क्षेत्र आ रही है, उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक के साथ मीटिंग एवं चर्चा करके मास्टर प्लान बनाएं और विकास कार्य के बारे में बताएं। बैठक में विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी ने बताया कि आगामी 5 वर्षों में उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्य और लक्ष्यों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ को ओर बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन को बेहतर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा तभी आस पास के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य, मास्टर प्लान, विधायक निधि एवं आगामी होने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
Post Visitors:17
Related Stories
September 8, 2024