छत्तीसगढ़/बलौदा बाजार जिला ,के बलोदी में एक महिला की निर्मम हत्या ,आस पास में सनसनी ,पुलिस को सूचना मिलते पहुंचे यह मामला पलारी थाना के बालोदी गांव का है।
एक अधेड़ महिला की हत्या की सामने आई घर पर अकेली पाकर घटना को आजम दिया परिजन खेत में काम करने गए थे ।घटना के समय महिला अकेली थी घर में थी ।पुलिस ने बयान के मुताबिक एक व्यक्ति से पूछ ताछ कर रही है इस मामले में दुस्क्रम की भी आशंका है सूत्रों के आधार पर सद धिग गांव का ही है उसने अपराध कबूल लिया है । मृतका जानकी बाई कनौजे उम्र 50 साल वे आपने पति लेखराम कनौजे के साथ बलोदी में रहती थी जब बुधवार को सुबह घर पर अकेली थी तभी यह घटना हुई जब सारे लोग खेत में काम करने गए थे और आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाकर दुस्क्रर्म के बाद महिला का गला उसकी ही साड़ी से घोट कर लाश को कोटने में फेक दिया गया और इस मामले को गंभीरता को देखते हुए एस पी विजय अग्रवाल ने घटना स्थल पहुंचकर घर वालो और ग्रामीणों से बात की बताया कि उसके सिर,गले में और हाथ में चोट के निशान है_______पलारी में महिला डाक्टर नही। होने से शव को पी एम के लिए बलौदा बाजार जिला अस्पताल भेजा गया। वही पी एम के लिए बलौदा पहुंचने में शाम हो जाने के कारण पीएम नही हो सका अब पीएम सुबह होगा जहा सही कारण पता चलते ही पुलिस को हहम सुराग मिल चुका है मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी में कोई देरी नही है एसपी विजय अग्रवाल ने कहा मामले की पता चलते ही जल्द गिरफ्तारी होगी।