छत्तीसगढ़ ,बलौदा बाजार
घटना पलारी थाना के बलोदी गांव का है 14 अगस्त एक महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने गांव से एक सदेह वक्ति को हिरासत लेकर पूछ ताछ कर रही थी ।आखिर वही निकला हत्या का आरोपी दूसरे दिन 15 अगस्त को देर शाम को किए पूछ तास में बताया कि गांव का जोगी यादव उम्र52 मृतका जानकी कनौजे 50 के बीच दुश्मनी थी जो आरोपी को आते जाते ताने देती थी जिसे आरोपी जोगी यादव बहुत गुस्से में रहता था जिससे वह बदला।के भावना को लेकर महिला से अवसर देखता रहता था तभी 14 अगस्त को महिला से आरोपी को बदला लेने का मौका मिल गया उसी दिन घर पर कोई नही था पति ,बेटा और बहू खेत में काम करने गए थे तभी महिला के घर में कोई नजर में दिखा नही उसी समय आरोपी ने फायदा उठाकर आरोपी घर पर घुसा फिर बदले के भावना में आरोपी ने महिला के ऊपर हमला कर उसके बाल को। पकड़कर उसकी उसकी साड़ी में गला को घोट कर,मौत के घाट उतारा फिर कोटना में फेक दिया अर्धनग्न अवस्था में आस पास में खून से लथपथ पड़ा रह ।जब खेत से बहू घर आया तो देखा उसकी सास जानकी कनौजे मृत पड़ी थी।और उसके शरीर में कपड़ा नही थी ।जिसके बाद घर के लोगो को बताया मां कोटना में पड़ी है तब वे पहले सरपंच और गांव के लोगो बताया फिर घटना की सूचना पास के पलारी पुलिस को दी । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल बलौदी घटना स्थल पहुंचा । स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद और पीएम रिपोर्ट के बाद महिला की हत्या गला घोट कर ,पुष्टि के बाद घर वालो और गांव के लोगो से बयान लिया। गांव वालो कहना आरोपी का महिला के बीच होता था विवाद गांव वालो ने बताया कि महिला से जोगी यादव का विवाद रहता आरोपी नशेड़ी ,बेरोगार है जिसकी गांव के लोगो जानकारी दी।तब पुलिस ने जोगी यादव को पुलिस ने उठाकर पूछ ताछ करने लगी जिसे आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।जिसके चलते महिला से पुरानी रंजिश थी और महिला उन्हे आते जाते रहा चलते ताने देती और उन्हे भला बुरा सुनाती थी ।जिससे दोनो के बीच विवाद होता था और इसी कारण उन्हे सबक सिखाने ठान ली जिसे वे मौके की तलाश में था ।