छत्तीसगढ़ /पलारी नगर के बघेल कालोनी में छोटे बच्चो को कृष्णा,राधा,बलराम बनाकर बड़े उत्साह से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व पर भगवान कृष्ण की जन्मोंत्सव के रूप में पूरे भारत देशवासी बड़े ही धूमधाम एवम उत्साह के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर नगर के वासियों ने बड़े हर्षालास के साथ व जिससे मटकी फोड़ में भाग लिया, मोहले के लोगो ने भगवान श्री कृष्ण को फूल चंदन लगाकर पूजा अर्चना कर कृष्ण को झूला झुलाया साथ जयकारा लगाया।
हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाला की जय बुलाया ,लुकेश देवागन,डिकेश चंद्राकर,वेदप्रकाश साहू, प्रभा देवागन,विभा चंद्राकर,सुनीता साहू,गौरी साहू, कान्ति साहू,सरस्वती साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, सहित भारी संख्या उपस्थित रहे।
तुलसी साहू संवाददाता
Post Visitors:99