साईंखेड़ा भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने यहाँ निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल भवन, एसटीपी एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बालिका छात्रावास पहुंचकर यहां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ तथा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हो। सीएम राइज स्कूल भवन का कार्य निर्माण एजेंसी जवाबदेही के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर नक्शे का अवलोकन कर तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। यहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उक्त एसटीपी का ट्रायल रन अभी चालू है। संभवत: अगले माह से यह प्रारंभ हो जायेगा।
बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि उक्त छात्रावास में 37 बालिकाएं पंजीकृत है। इनमें से 30 बालिकाएं छात्रावास में मौजूद पायी गई। इन बालिकाओं के सापेक्ष भोजन की पर्याप्त मात्रा नही पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने यहां मौजूद बालिकाओं से उनके पढ़ाई, भोजन सहित मिलने वाली अन्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उनके कैरियर के बारे में जानकारी लेकर उन्हें कैरियर मार्गदर्शन भी दिया।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Department of School Education, Madhya Pradesh Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh