दीपक अग्रवाल नरसिंहपुर ,
संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत चलाया जा रहा कबाड व्यवसायी/दुकानों का चैकिंग अभियान।
जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत कबाड व्यवसायी/दुकानों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड व्यवसायी/दुकानों का चैकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि :-
▪️दुकानों में कैमरे लगे है अथवा नही।
▪️सामग्री रजिस्टर संधारित है अथवा नही
▪️काम करने वाले वालों का पूर्व से आपराधिक (चोरी) रिकार्ड तो नही।
▪️कबाड सामग्री में कोई रेल्वे/शासकीय संपत्ति तो नही है।
▪️दुकान/गोदाम में कोई ज्वलनशील पदार्थ तो नही रखा गया।
▪️दुकान/गोदाम में कोई संदेहास्पद वस्तु तो नही रखी गयी है।
▪️बिजली फिटिंग की स्थिति क्या है।
▪️प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नही।
▪️विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नही। कबाड व्यवसायी/दुकानों का चैकिंग हेतु गठित की गयी है विशेष टीम :- जिला अंतर्गत चैकिंग हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा जिले के सभी कबाड व्यवसायी/दुकानों का चैकिंग की जा रही है। चैकिंग के दौरान विगत दिवस थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत रूपराम जाटव निवासी नरसिंह वार्ड करेली की कबाड की दुकान की चैकिंग की गयी जिसमें कुछ संदिग्ध सामान जैसे बिजली वायर के टुकडे, हेण्ड पंप के हेन्डल, एक बत्ती वाला स्टोव, बाल्टी, कटीला तार, मोटर साईकिल का सामान आदि पाये जाने से दुकान संचालक से बिल/दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा बिल/दस्तावेज पेश नही किया गया उक्त सामान चोरी का होने के संदेह पर संचालक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 03/2024 धारा 35 (1-ई) बीएनएसएस/ 303 (2) बीएनएस का इस्तगासा कायम कर उक्त जप्ती शुदा माल के स्वामी की पतसाजी की जा रही है।
इनकी रही मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, निरीक्षक सुभाष बघेल, सउनि राजेश शर्मा, सउनि लालमोहन दीवान, सउनि शिशुपाल चौधरी, सउनि संतलाल मरकाम की मुख्य भूमिका रही है।
Post Visitors:36
Related Stories
September 8, 2024