शाहजहांपुर बहुत ही मिलनसार मृदुभाषी हस मुख स्वभाव के धनी सदर क्षेत्राधिकारी बी.एस.वीर सिहं के स्थारांतण हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बी.एस.वीर ने शहीदों की नगरी शाहजहांपुर मे अपने तीन साल दमदारी से गुजारे कभी किसी फरियादी को निराश होकर नही लौटना पड़ा और कई ऐसे मामले भी खोले जो काबिले तारीफ रहे एवं यातायात में भी जाम की समस्या से काफी निजात दिलाई उनके तीन साल बेमिसाल रहे।
आज शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा बी.एस.वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर का जनपद शाहजहाँपुर से हुए स्थानांतरण के उपलक्ष में पुलिस लाईन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया व विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस के राजपत्रित /अराजपत्रित अधिकारीगणों द्वारा फूल माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विदाई दी गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुवायां, क्षेत्राधिकारी तिलहर,क्षेत्राधिकारी यातायात,कई थानों के प्रभारी व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के कर्मचारी गण मौजूद रहे। रिपोर्टर बृजेश गुप्ता
Post Visitors:33
Related Stories
October 11, 2024