रिपोर्टर बृजेश गुप्ता। थाना मदनापुर
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर प्रयांक जैन, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे वारन्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे मा० न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारन्टियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम मे आज थाना मदनापुर पुलिस द्वारा एक वारन्टी को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी रावेन्द्र सिंह पुत्र रामरोशन सिंह निवासी ग्राम ढुकरी कलां थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर को सम्बन्धित माननीय न्यायालय सिविल जज जू०डि० कक्ष संख्या 11 जनपद शाहजहांपुर के वाद संख्या भादवि मे फरार था तथा मा0 न्यायालय मे हाजिर नही हो रहा था अभियुक्त/वारन्टी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्षप्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- उ0नि0 अबरार खां थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर2. का0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर
Post Visitors:67