जनपद मेरठ क्षेत्र के थाना सदर बाजार के अंतर्गत आज दिनांक 9, 9,2024,को बाबा औधड नाथ शिव शंभू मंदिर में, गोल्डन लाइंस अध्यक्ष, एवं दिल्ली क्राइम न्यूज़ ऑल इंडिया मेंबर वार्ड 42 रेलवे रोड की अध्यक्ष श्रीमती डॉली जैन ने अपनी टीम के साथ जोड़ों में दर्द की दवाइयां का फ्री में वितरण किया, टीम में उपस्थिति पाई गई, मीनू जी, प्रीति, श्री मति इकबाल खान, सुषमा, सुनीता, दिल्ली क्राइम सदस्य ठाकुर जगदीश सिंह कुशवाहा , राकेश जौहरी, राजीव बंसल, की उपस्थिति रही।
Post Visitors:43