सुल्तानपुर: यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। सुल्तानपुर में इनामी बदमाश मंगेश यादव का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। जिसके बाद से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जात देख कर एनकाउंटर कर रही थी। यूपी पुलिस पर लगातार उठ रहे सवालों के घेरे में एसटीएफ अफसर डीके शाही आ गए हैं। जिस समय एनकाउंटर किया था, उस समय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें डीके शाही चप्पल में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।
डीके शाही देवरिया के रहने वाले हैं। 1974 में जन्म हुआ है और इनका पूरा नाम धर्मेश कुमार शाही है। 2019 में डीके शाही डिप्टी एसपी पर प्रमोट हुए थे। इनकी पत्नी का नाम ऋतु शाही और वह बीजेपी नेता हैं। उन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश की महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। ऋतु शाही गोरखपुर में बीजेपी महिला मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।
28 अगस्त को सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां डैकती हुई थी। इस घटना से सुल्तानपुर में दहशत का माहौल हो गया था। पांच सितंबर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मंगेश यादव मारा गया था। एनकाउंटर पर लगातार उठ रहे सवाल पर सुल्तानपुर डीएम ज्योत्सना ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। वहीं, मास्टरमाइंड सिंह को जब सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां उसने मीडिया से कहा कि मेरा भी एनकाउंटर पुलिस कर सकती है डिजिटल मीडिया में कदम रखा।
सपा सरकार में हुआ था निषाद का एनकाउंटर… मंगेश यादव केस पर उग्र अखिलेश पर बरसे संजय निषाद
चप्पल पहनकर एनकाउंटर करने पहुंचे थे STF के सीओ… मंगेश यादव मामले पर पूर्व IPS ने DGP से की शिकायत
STF को गिरोह की तरह चला रही BJP… यूपी के मंगेश यादव एनकाउंटर पर क्या बोले राहुल गांधी
रिपोर्ट- जगदीश ठाकुर
Post Visitors:50
Related Stories
October 11, 2024