अफजलगढ़। एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर वारंटियों सहित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गांव खुशहालपुर में एक 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी शन्नो पत्नी इलियाश ने चार अगस्त 2024 को 19 वर्षीय पुत्री के साथ गाली गलौच करना जान से मारने की धमकी देना बाइक पर बैठाकर ले जाना सहित दुष्कर्म करने के मामले में गांव खुशहालपुर निवासी मौ. उमर पुत्र सत्तार सहित पांच लोगों के खिलाफ एक मुकदमा कोतवाली अफजलगढ़ में दर्ज कराया था। इस मामले में गांव खुशहालपुर निवासी मोहम्मद उमर पुत्र सत्तार वांछित चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी मोहम्मद उमर को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेश चौधरी के आलावा एसएसआई श्रीपाल सिंह तथा कांस्टेबल शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Visitors:24