सहायक कृषि निर्देशक लालचंद ने एग्रीलीगल क्लीनिक का दौरा किया।
कृषि सहायता निर्देशक लाल चंद, जिन्होंने भद्राद्री कोठागुडेम जिले के इलांडु मंडल में रायथु वेदिका में एग्री लीगल क्लिनिक का दौरा किया, पैरालीगल वॉलिंटियर सतीश खंडेलवाल द्वारा किसानों को प्रदान की गई सेवाओं का विवरण लिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की कोई भी छोटी-मोटी समस्या हो तो वे मेरे संज्ञान में लायें. कार्यक्रम में सुमन रायथू वेदिका स्टाफ एवं अन्य लोग शामिल हुए.
रिपोर्ट-सतीश खंडेलवाल
Post Visitors:77