मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान, थाना गोटेगांव अंतर्गत 3 जुआडी पुलिस की पकड में, आरोपियों से लगभग 90 हजार नगद एवं 4 मोटरसाईकिल जप्त।
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ/सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध कारोबारियों की धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले के सभी एसडीओपीयों के मार्गदर्शन में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जुआ/सट्टा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड की जा रही है।जिला अंतर्गत जुआ/सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :- जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही विशेष टीमों का गठन कर जिले में सक्रीय सटोरियों एवं जुआडियों की लगातार धरपकड की जा रही है।
थाना गोटेगांव अंर्तगत, 3 जुआडी पुलिस की पकड़ मे :-* मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम झिरीकला के जंगल में दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी राकेश यादव उर्फ रिंकू, निवासी ग्राम इमलिया, संजू उर्फ धनश्याम लोधी, निवासी ग्राम बुढैना, छुट्टू उर्फ छुट्टन पटेल निवासी किसानी मोहल्ला, गोटेगांव को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया एवं कुछ आरोपी धने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए जिनसे लगभग 90410 रूपये नगद एवं 52 ताश पत्ते एवं चार मोटरसाईकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। आरोपियों पर मामला दर्ज :-* थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम झिरीकला के जंगलों में जुआ खेलते हुए पकडे जाने गए आरोपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 782/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।जुआडियों को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना गोटेगांव अंतर्गत, झिरीकला के जंगलों में जुआ खेलते पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में एसडीओपी गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटेगांव, श्री सहदेवराम साहू, उपनिरीक्षक दिलीपसिंह, आरक्षक प्रशांत बहादुर, आरक्षक रवेन्दसिह कुशवाह, आरक्षक पकज दिवेदी, आरक्षक चालक अमित नामदेव की मुख्य भूमिका रही है।
Post Visitors:54
Related Stories
October 14, 2024