गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय पीएम श्री शा.बालक उ.मा. विद्यालय बी.टी.आई. में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में छात्रों एवं शिक्षको के नेत्र परीक्षण , ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेसर, शुगर इत्यादि की जांच कराई गई। शिविर में शासकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर डी पी पंथी, श्री पटेल ,श्रीमति नीतू शर्मा द्वारा छात्रों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। शुरुआत में डॉ पंथी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सुनीता पटेल,आर के दुबे के के राजोरिया,एस एन बसेड़िया प्रमोद राय ,के बी कौरव ,श्रीमती अर्पणा ब्राउन , शिल्पी गुप्ता अनुज जैन , सरिता कटारे ,पुष्पा बरहैया, सुषमा तिवारी, गीता राय, सरिता मालवीय, सुलेखा गुप्ता ,शकुंतला मांझी, संगीता गोल्हानी ,सुनीता शर्मा , किरण अग्रवाल, पुष्पा विश्वकर्मा, बलीराम अहिरवार, ललित गिरदोनिया , मलखान सिंह मेहरा , रोहित वाल्मीक, विवेक दीक्षित, रिनी जैन ,विनोद तिवारी अंशुमान दुबे एवं समस्त स्टाफ का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शिविर के आयोजन में सभी का सराहनीय योगदान रहा।
Post Visitors:23
Related Stories
October 14, 2024
October 9, 2024