लोकेशन- देवरी
रिपोर्ट -सुमित शर्मा
राधे कृष्ण मन्दिर देवरी
राधा अष्टमी का कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े जोर-शोर से मनाया गया और कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते दिखे कार्यक्रम की शुरुआत भगवत विग्रह स्नान श्रृंगार और आरती से आरंभ होकर गीता पाठ हुआ जो की मंदिर के पुजारी श्री सुनील शर्मा जी ने किया राधाष्टमी कार्यक्रम गीतांजलि समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी के मार्गदर्शन में किया गया साथ ही पटवारी जी पुष्पेंद्र शर्मा जी का भी मार्गदर्शन व योगदान मिलता रहा दोपहर में मंदिर पर ही झूला डालकर राधा कृष्ण का स्वरूप लिए बालिकाएं झूला पर विराजमान हुई भक्तों का दिन भर आना-जाना लगा रहा भगत आकर भगवान के दर्शन पूजा करते और भगवान को झूला झूलाने का आनंद ले रहे थे शाम को राधा कृष्ण और गोपियों की झांकी तैयार हुई और राधा कृष्ण गोप गोपियों के साथ जमकर नाचे रात्रि में देर रात तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा भजन मंडली खरगोन शहर से बुलाई गई थी खरगोन के कलाकारों ने भजनों का ऐसा समा बांधा कि स्रोतागण झूम उठे कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय श्री राजेश शर्मा जी उपस्थित रहे जो की विगत 13वर्षों से गीतांजलि जगन्निवास धर्म संस्थान समिति के अध्यक्ष हैं
साथ में और भी समिति के सदस्यों ने अच्छी भूमिका निभाई जैसे आदरणीय श्री सुमित कुमार जी चौबे उन्होंने बड़ा योगदान दिया और फिर उन्होंने जिम्मेदारी से साज-सज्जा की और साज सज्जा को व्यवस्थित भी रखा राकेश नामदेव जी ने भी कार्यक्रम के प्रति सजग भाव से अपना भरपूर योगदान दिया हमारे सुनील पटेल साहब कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने बड़े अच्छे से की और व्यवस्थित ढंग से उन्होंने कार्यक्रम के लिए भगवान की पूजा से इसकी शुरुआत की और उनका भी बड़ा समर्पित भाव रहा और प्रीतम पुरी जी जो कार्यक्रम के सदस्य हैं उन्होंने भी कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वहन किया साथ ही और भी समिति के सदस्यौं ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया बहुत ही भव्यता के साथ राधा अष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया अगले साल कार्यक्रम और धूमधाम से आयोजित होगा श्री जी से हम यही आसा करते हैं राधे राधे