छत्तीसगढ़/बलौदा बाजार,कसडोल के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार चार लोगो की मौत के घाट उतारा,आस पास में सनसनी , बता दे की यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है कल शाम का एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया बलौदा बाजार जिले में क्राइम कम होने का नाम ही नही ले रहा है , ऐसी मामला छारछेद का है जो आरोपियों ने मासूम बच्चा तक को नही छोड़ा ,मौत के घाट उतार दिया गया,उनकी माता पिता और दादी की भी हत्या की गई है पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के सदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में जानकारी के मुताबित मृतक चेतन राम ,जमुना बाई केवट,जमुना बाई का छोटा बच्चा,यशोदा बाई केवट शामिल है,मामले में पुलिस ने तीन संदेहियो को हिरासत में लिया है इनमे रामनाथ पाटले,दीपक,पाटले दिलकुमार पाटले शामिल है छरछेद में शाम घटना हुई जिसमे एक ही परिवार के चार को बेरहमी से हत्या की गई देखने पर ऐसा प्रतीत होता है की कुल्हाड़ी या टंगिया से मारा गया है तीन संगदेहियो पूछताछ की जा रही है फारेंसिक की टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी फिर आगे की कारवाही हम कर रहे है विजय अग्रवाल एस पी, बलौदा बाजार
आरोपी