*हाइवा ने मारी आटो को टक्कर 1 बालक समेत 6 की मौके पर मौत
जबलपुर मध्य प्रदेश /मझगवां थाना अंतर्गत सिहोरा मझगवां रोड मैं स्थित नुनजी नुंजा ग्राम के बीच हाईवा क्रमांक एमपी 53 एच ए 1986 और ऑटो एमपी 20 एल ए में जोरदार भिड़ंत हो गई और मौके पर ही आटो एवं हाईवा पलट गया। जिसमें मौके पर सात लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। और कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल सिहोरा में जारी है मृतक 7 लोगों में शोभाराम कोल पिता प्रताप कोल उम्र 45 वर्ष, कल्लू कोल उम्र 45 वर्ष,उषा बाई पति कोठारी कोल उम्र 45 वर्ष, शिवा कोल पिता राजेश स्कूल उम्र 18 वर्ष, भूरा कोल उम्र 4 वर्ष,रानु कोल उम्र 30 वर्ष, करण कुमार कोल उम्र 18 वर्ष शामिल है।अभी पुलिस विवेचना जारी है इसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर सोयाबीन काटने जा रहे थे भीषण सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया जिसके बाद घंटों मझगवां सिहोरा रोड में जाम लग गया।
दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़
अरुण श्रीवास्तव मध्य प्रदेश
Post Visitors:221