रोटरी क्लब द्वारा फल वितरण
नरसिंहपुर रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, प्रख्यात समाजसेवी राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के जन्मदिवस के अवसर रोटरी क्लब द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाजरत मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के रोटे. इंजी. रूद्रेश तिवारी, अध्यक्ष रोटे. सुमित जायसवाल, रोटे. मनीष जैन, रोटे. सोमू महाजन, रोटे. दीपक साहू, रोटे. डाॅ. प्रियांशु जैन, रोटे. आलोक भारद्वाज, रोटे. मयंक मनोहर साहू, रोटे. अंकित सोनी, रोटे. राजेन्द्र जुनेजा, रोटे. डाॅ. धनन्जय पटेल, डाॅ. एस.एन. राव, शिशिर मिश्रा, अरविन्द कुशवाहा, सी.पी. गुप्ता, विवेक जोशी, आकाश ठाकुर, रीतेश राय, जीतू रैकवार, कमलेश ठाकुर, विजय नौरिया उपस्थित थे।
Post Visitors:193