-: प्रेसविज्ञप्ति :-
दिनांक 19.09.2024
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखि डेका के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा की पुनः बड़ी कार्यवाही 7 पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक ऑटो वाहन जप्त, तीन आरोपीगण अभिरक्षा में।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखि डेका द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार“ चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त अनु. अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे।
👉 थाना तेन्दूखेडा पुलिस की पकड़ में अवैध शराब के तस्कर :- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी राकेश पिता रमेश मिरधा, निवासी जबाहर वार्ड, गाडरवारा, हेमराज पिता श्यामलाल लोधी तथा उत्तम पिता सीताराम लोधी, निवासी ग्राम भटेरा, थाना पलोहा के कब्जे से तीन पेटी बियर एवं सागर गोल्ड व्हिस्की की चार पेटी एवं अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर एक ऑटो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 334/2024 धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
👉 अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में एसडीओपी तेन्दूखेडा, श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा, निरीक्षक बलवीर सिंह, उनि संजय सूर्यवंशी, आरक्षक संजय ठाकुर, आरक्षक लखन, आरक्षक नारायण मरावी, आरक्षक अवधेश एवं आरक्षक हेमुत लोधी की मुख्य भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Post Visitors:262
Related Stories
October 14, 2024
October 9, 2024