जिला कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा
किसने की मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
नरसिहपुर। किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने,खोती किसानी में लागत मूल्य कम करने एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेताओं के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकालकर प्रदेश एव केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कार्यालय से निकाली गयी किसान न्याय यात्रा शहर के कई मार्गो से होते हुए नरसिह भवन पहुंची। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी सराकर के विरोध में नारेबाजी करते रहे । नरसिंहपुर कलैक्ट्रेट भवन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर जिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्रात्रि-त्राहि मची हुई है, जो ज्वलंत समस्याएं वर्तमान में है उनमें किसानों की समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण है । जिला संगठन प्रभारी विवेक अवस्थी ने कहा कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीन, उडद, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है । पूर्व विधायक सुनील जायसवाल एवं पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है तथा किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है जिला संगठन मंत्री संदीप पटैल, पूर्व जिला कांगे्रेस अध्यक्ष पं मैथिलीशरण तिवारी, पूर्व जिपं अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल गुडडू भैया, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष लाखन सिंह पटैल, प्रदेश पदाधिकारी विभाष जैन, दीवान शैलेन्द्र सिंह, मनीष राय, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पटैल, जिला महिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष शेलेन्द्र राजपूत ने सरकार को मजदूर किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि ट्रेक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाईयों पर 18 प्रतिशत, डीजल की कीमत 35 रूपये प्रति लीटर बढ़ गई है । कांगेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय गोलू ने आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से किसानों की सोयाबीन का 6000 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाय । सोयाबीन की फसल पर 40 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी जाए । गेहू का समर्थन मूल्य 2700 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान का 3100 रू प्रति क्विटल खरीदा जाये।
उक्त मौके पर सुरेन्द्र पटैल मंंझले भैया, राघवेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र रघुवंशी, मोना कौरव, मीना शाह, अनीता जायसवाल, जीनेश जैन, तरवर सिंह पटैल, प्रताप गुमास्ता, अमित शर्मा अंतू भैया, कंछेदी पटैल,सुधीर लूनावत, रूद्रेश तिवारी, आशीष राजवैध, आनंद चौरसिया, मुकेश कटारे, बांबी खांन, काजल सोनेलाल, दिग्विजय सिंह, मुकेश बिलवार,ओमप्रकाश पटैल, सूर्यकांत लोधी, उत्तम ठाकुर, राजेन्द्र नेमा, चन्द्रप्रकाश् यादव, मनीष साहू, मनोहर ठाकुर, देवेन्द्र पटैल छोटू, राहुल ठाकुर, ईशान राय, रामरतन पटैल, छोटे राजा कौरव,द्वारका प्रसाद राजपूत, अतुल चौरसिया, परेश शर्मा, रोहित पटैल, अभिष्ेाक शर्मा, अभिनव ढिमोले, अंकुर बटरी, सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल के अलावा बडी संख्या कांग्रेस पदाधिकारीगण कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।
“