नरसिंहपुर। उच्च शिक्षण संस्थान एम आई एम टी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महिला एवं पुरुष द्वारा रोसेयो स्थापना दिवस पर ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में रासेयो अधिकारी द्वय श्रीमती आराधना दुबे, अरविंद कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया। श्री कुशवाहा ने रासेयो अवधारणा व उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों के समाजिक दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई । श्रीमती दुबे ने वर्तमान में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा है पर अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर परिचर्चा ,कविता पाठ , प्रश्न मंच, देश भक्ति गीत , रंगोली, पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम में निशा दुबे मुस्कान पटेल ने लक्ष्य गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी प्राची राजपूत , शालिनी रजक ,हर्षित चैधरी ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन निशा पटेल ,रितु वर्मा ने एवं आभार दल नायिका वर्षा साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कला एवं समाजकार्य विभाग से सहा .प्राध्यापक श्रीमती रश्मि दुबे ,कृष्ण कांत जाटव एवं रासेयो स्वयंसेवक दीपांशु सिलावट ,सिद्धार्थ रजक आनन्द जाटव शिवानी राजपूत दीक्षा कहार शिवानी सेन अखिलेश वर्मन सहित
Post Visitors:26
Related Stories
October 14, 2024
October 9, 2024