रिपोर्टर — शोएब मलिक
आज दिनांक 28/09/2024 को विकास खंड नारसन मे एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया कानपुर एलमको के द्वारा दिव्यांग जनों के हेतु परीक्षण किया गया दिव्यांग जनो के रजिस्ट्रेशन 194 हुए ब्लाक प्रमुख जनप्रतिनिधि श्री कविंद्र सिंह चौधरी समाज कल्याण विभाग की टीम अभिषेक सक्सेना, रविंद्र कुमार सहायक समाज कल्याण अधिकारी शुभम कश्यप जिला पुर्नावास की टीम तथा जनहित दिव्यांग सेवा समिति के संस्थापक सलीम मलिक प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल गौतम प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार, ,राजकुमार सचिन कुमार ग्राम अध्यक्ष अखलिम मोनू कुमार मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ll
Post Visitors:70