Report- Thakur Jagdish Singh Kushwaha
पुलिस अधीक्षक यातायात, मुजफ्फरनगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे विदाई समारोह का किया गया आयोजन, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर दी गयी विदाई।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.09.2024 को उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
विदाई समारोह के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण के नाम व नियुक्ति स्थल-
1. निरीक्षक ना0पु0 श्री प्रेम प्रकाश शर्मा रिजर्व पुलि स लाइन, मुजफ्फरनगर। (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)
2. उप निरीक्षक ना0पु0 श्री अरुण कुमार रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर। (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)
MEDIA CELL MUZAFFARNAGAR POLICE