रिपोर्ट- ठाकुर जगदीश सिंह कुशवाहा
रिपोर्ट- एडवोकेट संजय अग्रवाल शास्त्री मेरठ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,जनपद मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत नगर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयन्ती
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रामधुन से सराबोर हुआ कलेक्ट्रेट, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किये श्रद्धासुमन अर्पित
महापुरूषो के जीवन से सीख लेकर पूर्ण मनोयोग के साथ करें समाजसेवा-जिलाधिकारी
मेरठ (सू0वि0) 02.10.2024
जनपद मेरठ में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहरण उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित किये। आयोजित कार्यक्रम में रामधुन भी बजाई गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला बार एसोसिएशन भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इन महापुरूषो ने हमारे देश को आजाद ही नहीं करवाया बल्कि इसकी बागडोर ऐसे हाथो में दी जिससे देश आज तक लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि भारत विविधताओ से भरा देश है, ऐसे में सबको साथ में लेकर चलना काफी चुनौतीपूर्ण था। इन महापुरूषो ने ऐसी नींव डाली जिससे सभी भारतवासी एकजुट होकर अब भी विकास के पथ पर आगे बढ रहे है। गांधी जयंती मनाने का उद्देश्य हम सभी को अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुये तथा इन महापुरूषो के जीवन से सीख लेते हुये समाजसेवा के कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ करना है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, समस्त एसीएम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।