आज प्रभार जिला कटनी के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं, गतिविधियों एवं कार्यों के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण करने एवं स्कूलों में नामांकन(दाखिला) बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही समस्त जिले के अधिकारियों को विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य को समय अवधि में पूर्ण करने व शासकीय भवनों के आसपास से अतिक्रमण को हटाने और अंतर्जातीय विवाह योजना को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक श्री संदीप जायसवाल जी, श्री धीरेंद्र सिंह जी, श्री प्रणय प्रभात पांडेय जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी जी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण समेत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।