लोकेशन – रम्पुरा
रिपोर्ट- अभिषेक लोधी
ग्राम रम्पुरा में लगातार 65 बरसों से चल रही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीला जिसमें सभी गांव के बुजुर्ग पात्र और सभी युवा अपना पूरा सहयोग प्रदान करते है
सभी पात्र भगवान श्री राम के पूरे जीवन के बारे मै सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को अवगत कराते हैं जहा तक युवा पीढ़ी मोबाइल के चलते सभी मर्यादे भूलते जा रहे है तो रामलीला के माध्यम से उन्हें सांस्कृतिक बनाने का भी प्रयास है आसपास के सभी ग्रामों से लगभग 2000 से 3000 के बीच मैं श्रद्धालु गड़ उपस्थित होते है रामलीला शुरू होने से खतम होने तक कोई भी व्यक्ति अपनी जगह से हिलता तक नहीं है सभी कलाकार अपना पूरा सहयोग देते है
Post Visitors:72