एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि पैदल फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास करना साथ ही अपराधी एवं गुंडा तत्वों पर भय व्याप्त करना।
फोटो
अफजलगढ़। आगामी त्योहारों व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल के नेतृत्व में पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान जनता का विश्वास कानून व्यवस्था पर कायम रहे पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। बृहस्पतिवार को देर शाम एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल,सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस का फ्लैग मार्च जसपुर तिराहे से शुरू होकर बेगम सराय,नायक सराय, होली चौक, पीएनबी रोड,कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग होते हुए कोतवाली पर लौट कर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। पैदल फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास करना साथ ही अपराधी एवं गुंडा तत्वों पर भय व्याप्त करना है। भड़काऊ पोस्ट पर कमेंट न करें न ही शेयर इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपने त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने और व्यापारियों से निडर होकर व्यापार करने की बात कही है।इसके अतिरिक्त,सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पुलिस की टीम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखेगी। यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है, तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी के आलावा थानाध्यक्ष योगेश चौधरी, कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार तथा भूदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।