शाहजहांपुर- पुलिस कुछ इस तरह भी मदद करती है। आपने पुलिस को केवल थाना कचहरी में मदद करते देखा होगा लेकिन अब पुलिस भी सामाजिक कार्यों में लोगों की हेल्प करने लगी है और शहर का हर व्यक्ति अब यह जान गया है कि अगर किसी को मदद की जरूरत है तो थाना के आलावा भी पुलिस मदद कर सकती है। अगर पुलिस से संपर्क कर लो तो अस्पताल में भी जब आप परेशान हो तो पुलिस की मदद आपको मिल सकती है
दरअसल हुसैनापुर निवासी संदीप की बहन का मेडिकल कालेज में आपरेशन होना था लेकिन खून की बजह से डाक्टर ने आपरेशन करने से मना कर दिया जिसके बाद संदीप ने कई ब्लड बैंक में A+ पॉजटिव गुप्र के लिये संम्पर्क किया लेकिन इस गुप्र का ब्लड कही नही मिला उसके बाद संदीप द्वारा मीडिया सेल पर उन्होंने एक यूनिट ब्लड की मदद मांगी । जिस पर तत्काल वन स्टाफ सेंटर महिला थाना पर तैनात महिला कांस्टेबल सुरभि शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती सरस्वती नाम की महिला जिसकी उम्र 37 साल है उसे सर्जरी के लिए A+ पॉजटिव ब्लड ग्रुप एक यूनिट जिला अस्पताल में डोनेट किया जाकर जिसकी महिला को तत्काल जरूरत थी रात में ही मरीज़ को ब्लड दिलवाया गया मरीज़ काफी परेशान था उसे कही ब्लड नहीं मिल रहा था । महिला मरीज़ के भाई संदीप कुमार ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया
उन्होने कहा कि पुलिस इस तरह भी मदद कर सकती है ये पहली बार देखा है। जिसके लिए पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । रिपोर्टर बृजेश गुप्ता
Post Visitors:67
Related Stories
December 5, 2024
December 5, 2024
December 3, 2024