रिपोर्ट विपुल मित्तल
बाइट- एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़
रामकृष्ण ने एक व्यक्ति इक़बाल को हायर करके ख़ुद चलवाई गोली
एसपी बदी इल्मा अफ़रोज़ ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
नालागढ़ में कुछ दिन पहले मलपुर निवासी रामकृष्ण पर किसी अनजान व्यक्ति ने खेड़ा के पास उनकी गाड़ी पर पाँच राउंड फायर किए थे इस घटना से पूरे बीबीएन में सनसनी फैल गई थी लेकिन एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने कहा था की जल्द ही मामले को सोल्व कर देंगी और कुछ दिनों में ही गोली कांड का मामला सोल्व हो गया और जो सचाई सामने आयी वो हैरान करने वाली है
एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा किया एसपी बद्दी ने बताया की पुलिस ने गहनता से जाँच करके ये पता लगाया की रामकृष्ण ने ख़ुद अपनी गाड़ी पर गोलियाँ चलायी रामकृष्ण ने इक़बाल नाम के व्यक्ति को पैसे देकर हायर किया और अपनी गाड़ी पर गोलियाँ चलायी एसपी बद्दी ने कहा की यह जाँच चल रही है की उन्होंने अपने उपपर क्यों गोली चलायी जानकारी के मुताबिक़ सिक्योरिटी लेनें के कारण अपने उपपर गोली। चलायी एसपी ने कहा की इक़बाल को गिरफ़्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है और जो भी खुलासे होंगे उसकी जानकारी दे दी जाएगी