रिपोर्ट- सुमित शर्मा
रायसेन
ग्राम मरेठी में लगा ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का दिव्य दरबार दूर दूर से दर्शन करने एवं आशिर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु ।
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरेठी में लगा ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का दिव्य दरबार।
मरेठी धाम चंदन पिपरिया से पूर्व की ओर 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पर ब्रह्म देवता एवं बिजासन माता का स्थान है ,हर वर्ष दीपावली और होली की दोजों पर एवं प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को भी यहां पर लगता है , ब्रह्म देव का दिव्य दरबार।
धाम मरेठी में दूर-दूर से श्रद्धालु गण अपनी पुकार लेकर आते हैं, और ब्रह्म देवता एवं बिजासन माता का आशीर्वाद लेते हैं, और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है , हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली की भाई दोज के शुभ अवसर पर , ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का दिव्य दरबार लगा दूर दूर से आए अपनी पुकार लेकर सभी श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर हमारी सारी समस्याओं का समाधान होता है । ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का आशीर्वाद लेने के लिए हम सभी यहां पर उपस्थित होते हैं
श्रद्धालुओं ने बताया कि पंडित श्री लक्ष्मी नारायण दुबे जी पर 11 वर्षों से ब्रह्मदेव एवं बिजासन माता की कृपा है और यहां पर वह ब्रह्मदेव की सेवा में लीन रहते हैं और ग्राम वासी एवं समस्त विश्व की सुख शांति के लिए ब्रह्मदेव एवं बिजासन माता से प्रार्थना करते हैं
कृपा पात्र पंडित श्री लक्ष्मी नारायण दुबे सहजपुरी बालो ने बताया की मरेठी धाम पर ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का दरबार लगाया जाता है । हर वर्ष दीपावली एवं होली की दूज पर एवं प्रत्येक महीने की प्रथम गुरुवार को भी स्थान पर ब्रह्म देव का दरबार लगाया जाता दीपावली की भाई दूज के शुभ अवसर पर मरेठी धाम ब्रह्म देव के स्थान पर पूरे दिन सीताराम संकीर्तन भजन संध्या कार्यक्रम भी रखा जाता है जिसमे सभी श्रद्धालु गण उपस्थित रहते हैं और भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं ।
सुबह सर्वप्रथम ब्रह्मदेव एवं बिजासन माता की पूजन की जाती है । सभी भक्त परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उसके बाद कन्या भोज का आयोजन किया जाता है और सभी ग्रामवासी एवं दूर-दूर से पधारे हुए सभी श्रद्धालु गण भोजन प्रसादी ग्रहण कर ब्रह्म देव एवं बिजासन माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।
जय ब्रह्म देव