तीन दिन पूर्व साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के दौरान पर्स में ब्लेड मारकर चांदी पाजेब सहित 12 हजार की नकदी चोरी का 48 घंटे में खुलासा कर दो चोर महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
फोटो
अफजलगढ़। नगर में स्थित मौहल्ला बेगम सराय में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में इन दिनों महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय है। तीन दिन पूर्व गांव मेघपुर निवासी एक महिला का साप्ताहिक बाजार में सामान की खरीदारी करने के दौरान महिला चोर गिरोह ने पर्स में ब्लेड मारकर सोने के कुंडल,चांदी पाजेब सहित 12 हजार की नकदी की रकम पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात चोर महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोर महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बुधवार को थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीन दिन पूर्व अफजलगढ़ में सोमवार साप्ताहिक बाजार के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए गांव मेघपुर निवासी नसरीन पत्नी फिरोज का कुछ अज्ञात महिलाओं चोर गिरोह द्वारा पर्स में ब्लेड मारकर सोने के कुंडल,एक जोड़ी चांदी की पाजेब सहित 12 हजार की नकदी की रकम चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात चोर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष योगेश चौधरी द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा 48 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जायदा उर्फ सहू पत्नी अय्यूब निवासी ग्राम भैसिया रामपुर दौराहा थाना कठघर मुरादाबाद व तसकीम पत्नी इकबाल उर्फ वाले निवासी मौ० मिलक वाली मस्जिद ग्राम बरवावा थाना कटघर मुरादाबाद को शुगर मिल अफजलगढ़ तिराहे के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चोरी की घटना को कबूल करते हुए उनके पास से एक जोड़ी पाजेब चांदी सहित 12 हजार की नकदी बरामद कर ली। महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनकी एक महिला साथी सलमा पुत्री इकबाल पत्नी तनवीर निवासी मौ० मिलक वाली मस्जिद ग्राम बरवावा थाना कटघर मुरादाबाद के पास सोने के कुंडल होने बताया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार के आलावा कांस्टेबल राहुल कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी पुंडीर तथा महिला कांस्टेबल हरजीत सिंह आदि उपस्थित रही।