अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी युवक शादी का झांसा देकर युवती से हड़प चुका मोबाइल,बाइक सहित नकदी। सोमवार को थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव शेरगढ़ निवासी एक युवती ने गांव के ही गौरव पुत्र गजराम सिंह पर आरोप लगाया था कि आरोपी युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए तथा आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बाइक,मोबाइल व नगदी ले ली। युवती द्वारा अपनी रूपयों की मांग करने पर आरोपी युवक गौरव,कपिल,अनिता तथा गजराम ने युवती के साथ मारपीट की। इसके अलावा 9 अगस्त 2024 को आरोपी युवक गौरव व उसके भाई कपिल ने युवती के साथ गाली गलौच कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वही इस मामले में वांछित आरोपी गौरव कुमार को पुलिस ने सोमवार की सुबह 11 बजे शेरगढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में हल्का इंचार्ज मनोज कुमार तथा कांस्टेबल अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Visitors:228
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024