अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति देवरों पर मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकीं सहित चचेरे ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दुष्कर्म मामले में वांछित आरोपी चचेरे ससुर को अफजलगढ़ शुगर मिल तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गांव नवाबपुरा निवासी विवाहिता प्रियंका पुत्री अमर सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति समरेन्द्र देवर जरनैल सिंह,देवेन्द्र पुत्रगण स्वर्गीय सुखचैन सिंह निवासी गांव आसुवाला थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा द्वारा पीड़िता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने सहित जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया तथा चचेरे ससुर सिमरनजीत सिंह उर्फ पहलवान पुत्र तारा सिंह निवासी गांव आसुवाला थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस मामले में वांछित आरोपी सिमरजीत सिंह उर्फ पहलवान पुत्र तारा को अफजलगढ़ शुगर मिल तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार मलिक के आलावा कांस्टेबल मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Visitors:28
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024