अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव अलियारपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव निवासी सहित तीन लोगों पर गाड़ी डीसीएम से मकान में टक्कर मार मकान तोड़ने,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। गांव अलियारपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 नवंबर 2024 समय करीब दो बजकर 50 मिनट रात्रि का मामला है। पीड़ित अपने मकान में सो रहा था की इसी समय गांव निवासी तूंगल सिंह पुत्र बाबू सिह ने फोन करके अपने दामाद शिव कुमार पुत्र बेगराज सिंह निवासी केहरीपुर जंगल थाना रेहड़ को बुला लिया शिव कुमार अपनी डीसीएम छह टायरा लेकर आ गया शिव कुमार के साथ उसका साला ह्रिदेश कुमार पुत्र तूंगल गाड़ी लेकर आ गये और जान बुझकर गाड़ी की टक्कर पीड़ित के मकान में मार दी टक्कर लगाने से उसका मकान टूट गया। शोर-शराबे के आवाज़ सुनकर पीड़ित व उसके परिवार वालो ने जब विरोध किया तो कहा तो इन लोगों ने गाली गलौच की जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित इस दौरान मकान के मलवे में दब गया था शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी प्रताप सिंह व कुलवंत सिह सनोली आदि ने बचाया है। मौके पर 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस पहुंची तो आरोपी गाड़ी लेकर भाग गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि पीड़ित राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Post Visitors:24
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024