रिपोर्ट विपुल बद्दी
सरकार अगर मौजूदा विधायक की नहीं सुन रही तो स्तीफा दें रामकुमार –
पत्रकार वार्ता में गुरमेल चौधरी ने रामकुमार को आधे हाथों लिया। गुरमेल चौधरी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की रामकुमार अपनी स्थिति स्पष्ट करें । कि वह जनता के साथ हैं जनता के खिलाफ है । नगर निगम को प्रदेश सरकार द्वारा जबरदस्ती जनता पर थोपा जा रहा है। रामकुमार का कहना है कि सरकार उनकी सुन नहीं रही है। गुरमेल चौधरी ने कहा कि यदि सरकार उनकी नहीं सुन रही है तो वह अपने पद से इस्तीफा दें और जनता के साथ सड़कों पर रोष प्रदर्शन करें तथा धरना प्रदर्शन करें।
Post Visitors:23