विश्व दिव्यांगता दिवस एवं अपना दिन कि तैयारी में लगे प्रेम धाम आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्व दिव्यांगता दिवस एवं अपना दिन कि तैयारी में जुटे सभी बच्चों द्वारा अंतिम अभ्यास को एक रंग मंच तैयार कर प्रेम धाम आश्रम में एक विशेष उत्सव के रूप में मनाया गया। इस आयोजन की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू हो गई थी और आश्रम के प्रांगण में एक जीवंत माहौल बना हुआ हैं।
विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगजन और आश्रम परिवार के दिव्यांग बच्चों ने इस दिन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, चित्रकला और सुलेख के माध्यम से उन्होंने दिखाया कि वे समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में सक्षम हैं।म्यूजिक चेयर में प्रथम आसिया, द्वितीय तुषार, तृतीय प्रियांशी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सारिक, द्वितीय समर सिंह, तृतीय सतीश कुमार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। करुणा समाज सेवा कोटद्वार की टीम ने भी बच्चों के बीच आकर रिबन काटकर उनका उत्साह दोगुना कर दिया
फादर लिंटो के नेतृत्व में कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन किया। आश्रम प्रबंधक फादर बिन्नी, फादर शिबू विशेष शिक्षक नवीन, विजय, नवीन घिल्डियाल, बलजीत आदि सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।