फोटो
अफजलगढ़। कादराबाद कालागढ़ मार्ग पर स्थित गांव खुशहालपुर के नजदीक दो मैजिक छोटे हाथियो की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर आबाद निवासी रईस अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र अख्तर अपने छोटे हाथी मैजिक में अफजलगढ़ निवासी सौरभ जैन के यहां से सीमेंट लेकर गांव तुरतपुर की ओर गया हुआ था। ड्राइवर रईस अहमद सीमेंट उतारकर वापस अफजलगढ़ की ओर आ रहा था। जैसे ही उनका छोटा हाथी मैजिक गांव खुशहालपुर के नजदीक पहुंचा तो सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रहें छोटे हाथी मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत में टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। छोटे हाथी मैजिक में सवार ड्राइवर रईस अहमद तथा दूसरे छोटे हाथी मैजिक में सवार गांव हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी मोहित कुमार उर्फ मोनू उम्र 28 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह व निहाल सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र रामस्वरूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। छोटे हाथी मैजिक में सवार घायलों को जेसीबी मशीन व राहगीरों की मदद द्वारा बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। सड़क दुघर्टना की सूचना मिलने पर सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष योगेश चौधरी सीएचसी अफजलगढ़ में पहुंचे जहां घायलों से जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद घायल रईस अहमद, मोहित कुमार उर्फ मोनू तथा निहाल सिंह को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Post Visitors:21
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024