

फोटो
अफजलगढ़। एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर थानाध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराधियों सहित वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बुधवार को थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई शिवम तायल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर छापेमारी के दौरान गोपाल सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गांव हरगावयादन थाना नगीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिवम तायल,हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।