अब्बासी अध्यक्ष निर्वाचित
जोधपुर । कौमअब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी-गोरावती जुमले संस्था जोधपुर के त्रिवार्षिक चुनाव उदय मंदिर आसान स्थित मदरसा रोशन इस्लामिया में सर्वसम्मति से कौम के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी यूसुफ खां खेड़लची और ईद्दु खां रेवासन ने बताया कि इस चुनाव में आमने-सामने एक-एक कैंडिडेट था जिसमें अब्दुल रशीद अब्बासी की एक तरफा जीत हुई और उन्हें कौम अब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी-गोरावती जुमले संस्था जोधपुर का अध्यक्ष (सदर) निर्वाचित किया गया और हाथो हाथ नियुक्ति पत्र भी दिया गया ।
इस मौके पर अब्दुल रशीद अब्बासी ने कहा वह तन मन और धन से समाज की सेवा करेंगे तथा समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए जरूरी कार्य करवाते रहेंगे उसके अलावा उन्होंने बताया 1 महीने के अंदर-अंदर अपनी पूरी कार्यकारिणी घोषित करेगे ।
चुनाव कार्यक्रम में जैसे ही वोटों की गिनती के बाद रशीद अब्बासी के नाम की घोषणा हुई तो वहां उपस्थित समाज के लोगों ने उन्हें सांफे और मालो से लाद दिया ।
ज्ञात हो पूर्व में अब्दुल रशीद अब्बासी भाजपा में पावटा मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
Post Visitors:32
Related Stories
January 4, 2025
December 29, 2024