अफजलगढ़। पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, उपकरण और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। रविवार को थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सट्टा खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब राजकीय आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के समीप मैदान पर छापा मारकर एक युवक सलमान पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला नेजो सराय को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक सलमान ने बताया कि वह एक रूपए लगाओ अस्सी रुपए पाओगे का लालच देकर सट्टा खिलाता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चियां डायरी ,पेन व 540 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post Visitors:20
Related Stories
December 29, 2024
December 22, 2024