गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे 21 छात्र छात्राओं को साइकिलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राव अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि निःशुल्क साइकिल वितरण योजना मध्य प्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है जो विद्यालय से दूर ग्राम स्थित विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने के लिए मील का पत्थर साबित होती है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय विकासखंड की एक बड़ी संस्था है जिसमें विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाती है। साथ ही विकासखंड का सीएम राइज विद्यालय होने से यहां संचालित गतिविधियों अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। शीघ्र ही निकट भविष्य में इस विद्यालय को सीएम राइज विद्यालय में होने वाली सभी सुविधा दी जावेगी। पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि अब परीक्षा का समय निकट है सभी विद्यार्थी शिक्षकों से मार्गदर्शन लेकर एक उन्नत कार्ययोजना बनाकर अपनी पढ़ाई को पूर्ण पूरा करें तथा निश्चित टाइम टेबल अनुसार अध्ययन कार्य करें। जिससे उन्हें अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त हो। माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं विद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश कौरव, मंडल प्रतिनिधि नीरज पैगवार, पार्षद माया ताम्रकार, शंकर ताम्रकर, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरु राजपूत, संतोष चौरसिया, चंद्रकांत गुप्ता, केएल साहू, तखतसिंह कौरव, हरिशंकर कौरव, नीरज सहपुरिया सहित अन्य भाजपा पदाधिकारीगण, नगरवासी , बीईओ नीलम मरावी, बीआरसी डी के पटेल, प्राचार्य एवं शिक्षकगण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आभार प्राचार्य भूपेश ठाकुर तथा मंच संचालन विनीत नामदेव द्वारा किया गया।